KATIHAR : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में बदमाशों ने गोली मारकर दो लोगो की हत्या कर दी। वहीँ व्यक्ति घायल हो गया है।
घटना नगर थाना क्षेत्र के हरिगंज चौक की बताई जा रही है। जहाँ वार्ड नंबर 45 के पार्षद खुशबू परवीन के पति छोटू पोद्दार और उसके सहयोगी प्रीतम चौधरी को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या। वहीँ एक सहयोगी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
बताया जा रहा है की वार्ड पार्षद के पति अपने सहयोगियों के साथ कहीं जा रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने उनकी गाडी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी। इस दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक गोली मारने की बात बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट