बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार को जलजमाव की समस्या से मिलेगी मुक्ति, 230 करोड़ के स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम पर जल्द शुरू होगा काम

कटिहार को जलजमाव की समस्या से मिलेगी मुक्ति, 230 करोड़ के स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम पर जल्द शुरू होगा काम

KATIHAR : दशहरे के मौके पर बिहार के साथ-साथ कटिहार को विकास का तौफा मिलने जा रहा है दरअसल जलजमाव कटिहार के लिए एक बड़ी समस्या है ओर इसको लेकर शहरी इलाकों में नाला का निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है, अब इसी को आगे बढ़ाते हुए नगर विकास मंत्री सह उपमुख्यमंत्री जो कटिहार नगर विधायक भी है 230 करोड़ की लागत से स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम के लिए भी रुपया आवंटित करवाने की बात कह रहे हैं।

 उप-मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि कटिहार को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए यह कार्य तीन फेज में पूरा किया जाएगा, जिससे आने वाले वर्षों में शहर को जलजमाव से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी, इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार के शहरों से प्रतिदिन निकलने वाले कचरे को लेकर भी विशेष कचरा प्रबंधन की उपाय पर काम किया जा रहा है ताकि ऐसे कचरों के उठाओ के साथ इसका सही इस्तेमाल हो सके, 

नगर विकास विभाग मंत्री सह उपमुख्यमंत्री ने बिहार की जनता को आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में सरकार बिहार के साथ-साथ खासकर कटिहार के कायाकल्प की कोशिश के लिए पूरी तरह संकल्पित है।


Suggested News