बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब आसानी से पहुंच सकेंगे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, पीएम मोदी ने एक साथ आठ ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

अब आसानी से पहुंच सकेंगे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, पीएम मोदी ने एक साथ आठ ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

डेस्क। विश्व की सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की गगनचुंबी प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक जाने के लिए लोगों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। पीएम मोदी ने आज स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के नजदीक बने केवड़िया स्टेशन तक जाने के लिए एक साथ आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखा दी है। रविवार से इन सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया। यह आठों ट्रेनें देश के सभी दिशाओं से केवड़िया स्टेशन को जोड़ने का काम करेगी।  

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ देश के अलग-अलग कोने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों का हरी झंडी दिखाई गई हो। केवड़िया जगह भी तो ऐसी है, इसकी पहचान देश को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा से है। केवड़िया रेल कनेक्टिविटी से आदिवासी भाई बहनों का जीवन भी बदलने जा रहा है। इस योजना के साथ ही भारतीय रेलवे के मैप पर विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भी जगह मिल जाएगी। साथ ही केवड़िया के रेल लिंक से जुड़ने से यहां देश भर से सैलानी बिना किसी परेशानी से पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज सरदार पटेल और रेलवे का भी संगम हो गया है।

पहले सिर्फ सड़क मार्ग था विकल्प

इस ट्रेन के चलने से दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के अन्य शहरों के लोगों को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने जाने में आसानी होगी। अभी वहां तक सीधी ट्रेन नहीं थी, लोगों को वडोदरा के बाद सड़क मार्ग से जाना पड़ता था। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल यह भी अन्य ट्रेनों की तरह विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी। यात्रियों को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड की वेबसाइट या मोबाइल एप से टिकट बुक कराना होगा।

यह हैं केवड़िया के लिए आरंभ हुई नई ट्रेनें 


ट्रेन

कहां से कहां तक

रवाना/पहुंचेगी

कितने दिन चलेगी

वाराणसी-केवडिया एक्सप्रेस

वाराणसी से केवडिया

सुबह 11.12 बजे/अगली दोपहर 2.57 बजे

हर रविवार

दादर-केवडिया एक्सप्रेस

दादर से केवडिया

रात 11.50/अगली सुबह 7.25 बजे

हर दिन

अहमदाबाद-केवडिया जनशताब्दी

अहमदाबाद से केवडिया

सुबह 7.55/सुबह 10.40 बजे

हर दिन

निजामुद्दीन-केवडिया

निजामुद्दीन (दिल्ली) से केवडिया

सुबह 11.12 बजे/रात 1.07 बजे

हर रविवार

रीवा-केवडिया एक्सप्रेस

रीवा से केवडिया

सुबह 11.12 बजे/अगली सुबह 9.25 बजे

हर रविवार

चेन्नई-केवडिया एक्सप्रेस

चेन्नई से केवडिया

सुबह 11.12 बजे/अगली शाम 6.10 बजे

हर रविवार

प्रतापनगर-केवडिया मेमू

प्रतापनगर से केवडिया

दोपहर 3.35 बजे/शाम 5 बजे

हर दिन

केवडिया-प्रतापनगर मेमू

केवडिया से प्रतापनगर

रात 9.55 बजे/रात 11.20 बजे

हर दिन

Suggested News