खगड़िया : एक व्यक्ति की गला रेत कर की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी

खगड़िया.... जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत पनसलवा गांव में रविवार देर रात एक व्यक्ति की गला रेत का निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। हालाकि इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करने में जुटी हुई है।
बेलदौर में घटना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन ग्रामीणों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। हालाकि जिले में लगातार हो रहे वारदात के बाद पुलिस पर सवालिया निशान लगने लगे हैं।