24 घंटे में हत्या की दो वारदातों से सहमा खगड़िया, सात दिन जेल से छूटकर आए युवक को गोलियों से किया छलनी

KHAGDIYA : खगड़िया में दो दिन से गोलीबारी की घटना को बेखौफ अपराधी खुले आम चुनौती दे रही है। कल देर शाम को भी राजेश पहलवान को बेखौफ बदमाशों ने आठ गोली मारकर हत्या कर दिया था। वहीं आज सुबह भी खगड़िया जिले के पसरहा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पसरहा गांव में 5 वर्ष पूर्व की लड़ाई में आज विकास सिंह को बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया. 

आपको बता दे कि 5 वर्ष पूर्व में विकास सिंह ने रामचंद्र सिंह को गोली मारकर जख्मी दिया था. साथ ही साथ विकास सिंह को भेज भी हुआ था. लेकिन आज 7 दिन पहले विकास जेल से छुटकर घर आया ही था. तभी कल विकास सिंह को मौसी मुलाकात के लिए घर  बुलाया था. मुलाकात कर घर लौटने के दौरान पूर्व से घात लगाकर बैठे रामचंद्र सिंह ने विकास सिंह गोली मारकर हत्या कर दिया.

इधर अब पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़ा होता हुआ नजर आ रहा है. खुलेआम दिन दहाड़े बेखौफ अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहा है. एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं।