बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कुशवाहा को एक और गच्चा, तेजस्वी के शरण में पहुंचे बसपा के प्रदेश अध्यक्ष

कुशवाहा को एक और गच्चा, तेजस्वी के शरण में पहुंचे बसपा के प्रदेश अध्यक्ष

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच रालोसपा कुशवाहा को बैक टू बैक झटका लगा रहा है. कुशवाहा इस विधानसभा चुनाव में अपनी नैया पार करने में जुटे हैं लेकिन अनके अगल बगल के लोग उन्हें गच्चा देकर निकल ले रहे हैं.

बसपा प्रदेश अध्यक्ष भी तेजस्वी की शरण में
महागठबंधन से अलग होने के बाद बेचौन कुशवाहा ने बसपा से गठबंधन किया था. बसपा से गठबंधन करते कुशवाहा के खास माधव आनंद रात होते होते रालोसपा से नाता तोड़ लिया. माधव आनंद के जाने के बाद कुशवाहा संभले भी नहीं थे कि आज बसपा प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने आज तेजस्वी यादव का दामन थाम लिया है. इस दौरान बिन्द ने कहा कि नीतीश सरकार युवा विरोधी है इसे हटाना है.

गौरतलब है कि महागठबंधन से अलग होने के बाद आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने  बसपा से गठबंधन क बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया था और साथ दी सूबे में सरकार बनाने का दावा भी किया था. लेकिन कुशवाहा का कुनबा लगातार टूटता जा रहा है. कुशवाह ने सीट शेयरिंग पर नाराजगी और तेजस्वी यादव पर हमला करने का लगता है अब रालोसपा को भारी पड़ रहा है. 


Suggested News