NALANDA : जिले के अस्थावां थाना इलाके के कुलती गांव से अपहरण कर किशोर की पीट पीट कर हत्या के बाद शव मिलने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। 5 घंटे बीत जाने के बाद भी सिर्फ थानाध्यक्ष के घटनास्थल पर पहुंचने से ग्रामीणों में और आक्रोश भड़क गया। ग्रामीण वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
मृतक पिंटू साहब का 12 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार है। वह 5 वीं क्लास में पढ़ता था। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को पिपरापुर गांव के एक किशोर ने कुलती गांव के छात्र की साइकिल चोरी कर ली थी। छात्र ने स्कूल में जाकर सभी दोस्तों को यह बताया और साइकिल लाने पिपरापुर गांव की ओर जाने लगे। गांव जाने के बाद भी साइकिल नहीं मिलने से नाराज बच्चे श्रवण यादव के भैंस को पकड़कर कुलती गाँव ले आये। इसके बाद पिपरापुर गांव के गुस्साए लोग घर के पास खेल रहे बच्चा अजीत का अपहरण कर गांव लेकर चले आये।
इसके बाद बच्चे के परिवार वालों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया। मगर पुलिस ने कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की। मंगलवार की शाम पिपरापुर के बच्चू यादव कुलती गांव पहुंच कर भैंस छोड़ने को कहा तो ग्रामीणों ने उसे बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया।
बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने पर सदर डीएसपी नुरुल हक गांव पहुंचकर ग्रामीणों को बंधक बने ग्रामीण को नहीं छोड़ने पर अपहरण का केस होने की धमकी दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे छोड़ दिए। उन्होंने बच्चे की बरामदगी का ग्रामीणों को आश्वासन दिया और वापस लौट आए। इसके बाद बुधवार की सुबह बच्चे का शव नदी से मिला। थानाध्यक्ष लालमुनि ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को घटना की जानकारी दी गई है। ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट