बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खगड़िया में किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन, कई मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

खगड़िया में किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन, कई मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

KHAGARIA : खगड़िया में आज किसानों ने सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया. किसानों ने अपने हाँथ में कचिया, कुदाल और खुरपी लेकर नारेबाजी किया. जिसका नेतृत्व बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू कर रहे थे. किसानों का आक्रोश मार्च खगड़िया के रेड क्रॉस से चल कर समाहरणालय तक पहुँचा. जहाँ किसानों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिल कर अपनी माँग का ज्ञापन सौंपा. जिसमें मुख्य मांगे थी

1. N G ट्रेडिंग खगड़िया, लक्ष्मी कृषि केंद्र खुदरा विक्रेता, गोपाल ट्रेडिंग खगड़िया और मानसी थोक विक्रेता, R J ट्रेडिंग कंपनी खगड़िया, साहू ट्रेडर्स मानसी, केशरी फेर्तिलैजार महेश खुंट, श्री राम ट्रेडिंग जमालपुर के द्वारा निजी कंपनी का बीज खाद किसानों को ब्लैक में बेच रहा है. जिला कृषि पदाधिकारी के मिली भगत से किसान का दुकानदार शोषण कर रहा है इसकी जाँच कर कार्रवाई की माँग की है. 

2, मछुआ द्वारा कृत्रिम रोक के कारण खेतों में जल जमाव उत्पन्न किया गया है. जिसको हटाने की माँग किया गया है. 

3, गैर मंजरुआ और खास जमीन के खरीद बिक्री के रोक को हटाने की माँग की गई है. 

4, बिहार में न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP को कानून बनाने की माँग की. 

5, भारत सरकार द्वारा कृषि के तीन काला अध्यादेश, कॉर्पोरेट खेती, आवश्यक वस्तु अधिनियम संसोधन बिल, कृषि उपज बहु राष्ट्रीय बाजारीकरण को वापस लेने की माँग की. 

6, खेतों से मुख्य सड़क तक पहुँचने के लिए पहुँच पथ निर्माण की माँग की. 

7, हर खेत को बिजली पानी की माँग की. 

8 , बाढ़ 2020 के फसल क्षति के क्षति पूर्ति की माँग की. 

9, कृषि ऋण माफी की माँग की. 

10, बकाया बीज अनुदान, डीजल अनुदान, यंत्र अनुदान की माँग की. 

किसान आक्रोश मार्च में सूर्य नारायण वर्मा, अनिल यादव, दयानंद शाह, चंदन कुमार, जीतेंद्र यादव, नागेश्वर चौरसिया, योगेंद्र सिंह, रंजीत कुवार, सिकंदर यादव, राजेश निराला, शशि प्रसाद यादव, हरदेव यादव, लाल सरपंच, अशोक यादव, मनोज यादव, राकेश सिंह, मानो सिंह, रामदेव शाह, प्रीतम कुमार, अर्जुन शर्मा, बिशुण्डेव शाह, सहित सैकड़ों किसान शामिल थे. 


खगड़िया से अनिश कुमार की रिपोर्ट 




 
 
 

Suggested News