बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किशनगंज पुलिस ने की जून माह में अपराध की समीक्षा, प्रस्तुत किये गए अपराध के आंकड़े

किशनगंज पुलिस ने की जून माह में अपराध की समीक्षा, प्रस्तुत किये गए अपराध के आंकड़े

KISHANGANJ : सोमवार को किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के अध्यक्षता में जून माह के अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिले में एक माह के दौरान अपराधों के आंकड़े प्रस्तूत किये गए. बताया गया की जिले में एक माह में कुल 202 गिरफ्तारियां की गयी. जिसमें हत्या के दो, विभिन्न कांडों में 149 और 51 वारंटी को गिरफ्तार किया गया है. इस मौके पर बताया गया की जून माह में 247 कांडों का निष्पादन किया गया है. गोष्ठी में अगले माह में प्रतिवेदित कांडों की तुलना में डेढ़ गुना निष्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है.

कार्रवाई एक नज़र में

जुर्माने की राशि- ज़िले में 525 वाहनों से कुल 1,65,950 (एक लाख पैसठ हज़ार नौ सौ पचास) रुपये की जुर्माने की वसूली की गई हैं

बरामदगी

जून माह में जिले में 13 छोटी -बड़ी वाहनों को बरामद किया गया है, जिसमें 2 स्कार्पियो,1 टेम्पू,9 मोटर साइकिल और 1 मारुति कार शामिल हैं.

जिले में शराब बरामद – जून माह में जिले में विदेशी शराब 381 लीटर, बियर 175 लीटर और देसी शराब 77 लीटर बरामद किया गया है. 

जिले में 101 पशु बरामद किये गए है.

वही जिले में जून माह में 102 वारंट एवं 3 कुर्की का निष्पादन किया गया है.

किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट



Suggested News