नालंदा : किशोरी ने पंचाने नदी में कूदकर की ख़ुदकुशी, 12 घंटे बाद शव बरामद

NALANDA : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक पुल के समीप सोमवार को एक किशोरी ने नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. काफी खोजबीन के बाद अगले दिन 12 घंटे के बाद उसका शव मिला. 

मृतका बिहारथाना क्षेत्र के पहाड़पुरा मोहल्ला निवासी रंजीत पासवान की 15 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी बताई जा रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया. किशोरी की मौत के बाद मोहल्ले में परिवार की चीत्कार गूंजने लगी है. 


घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि किशोरी कल घर से झगड़ा कर निकल गई थी. जिसके बाद वह कोसुक पुल से पंचाने नदी में छलांग लगा दिया. हालाँकि एक युवक ने किशोरी को नदी में कूदते देख लिया. जिसके बाद युवक ने भी किशोरी को बचाने का बहुत प्रयास किया. 

लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका. बाद में ग्रामीणों ने भी उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया और 12 घंटे बाद पुलिस को इसकी सफलता मिली. 

नालंदा से राज की रिपोर्ट