केके पाठक ने अब शिक्षा विभाग के 15 अफसरों को दिया बड़ा टास्क, सप्ताह में एक दिन 10 डिग्री कॉलेजों/विद्यालयों का करेंगे निरीक्षण

PATNA: सरकारी विद्यालयों के बाद अब डिग्री कॉलेज का भी निरीक्षण किया जायेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने विभाग के 15 अधिकारियों को बड़ा टास्क दिया है. उन्हें हर सप्ताह के शनिवार का सुविधानुसार सप्ताह में 1 दिन 10 डिग्री कॉलेजों या विद्यालयों का निरीक्षण करना है.

केके पाठक के आदेश पर जारी हुआ पत्र  

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के बाद निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि सभी अधिकारी सप्ताह में एक दिन 10 डिग्री कॉलेज..विद्यालय का निरीक्षण का काम खत्म कर रिपोर्ट देंगे. विद्यालय जांच की रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को देना है. वहीं डिग्री कॉलेजों का निरीक्षण रिपोर्ट शिक्षा विभाग के उपनिदेशक को उपलब्ध कराना है.

ये 15 अधिकारी करेंगे जांच

शिक्षा विभाग के जिन अधिकारियों को टास्क दिया गया है उनमें शिक्षा विभाग के सचिव भी शामिल हैं. इसके अलावे विशेष सचिव, राज्य परियोजना निदेशक, मध्याहन भोजन निदेशक, निदेशक शोध एवं प्रशिक्षण, निदेशक उच्च शिक्षा, निदेशक प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, निदेशक प्रशासन, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव, निदेशक जन शिक्षा, उपनिदेशक प्रशासन, उपसचिव (शाहजहां) विशेष कार्य पदाधिकारी विनीता और मुकेश रंजन शामिल हैं.

Nsmch
NIHER