बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जानिए नीतीश कुमार ने 15 दिनों तक क्यों नहीं पढ़ा था अखबार

जानिए नीतीश कुमार ने 15 दिनों तक क्यों नहीं पढ़ा था अखबार

PATNA : नीतीश कुमार को सुबह-सुबह अखबार पढ़ने की आदत है। लेकिन दस साल पहले उन्होंने 15 दिनों तक अखबार नही पढ़ा था। कोसी त्रासदी में बिहार सरकार के फेल होने की खबर मीडिया मे आने के बाद नीतीश कुमार ने 15 दिनों तक अखबार पढ़ना छोड़ दिया था। खुद सीएम नीतीश कुमार ने यह खुलासा किया है।

टेलीविजन तो देखता नहीं, सिर्फ अखबार पढ़ता हूं

नीतीश कुमार ने कहा कि वे टेलीविजन तो देखते नहीं, सिर्फ अखबार पढ़ते हैं । लेकिन कुसहा त्रासदी के समय मीडिया पूरी तरह से बिहार सरकार को फेल होने की खबर दिखाने में लगी थी। इसके बाद उन्होंने 15 दिनों तक अखबार पढ़ना ही छोड़ दिया था। वे सिर्फ काम करते रहे। मीडिया जो लगातार हमें फेल होने की खबर छाप रही थी और दिखा रही थी, वही लोग 15 दिनों के बाद बुला-बुला कर सम्मानित करने लगे। सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना में आयोजित आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यक्रम में ये बातें कहीं। 

जिन्होंने फेल बताया वही जुट गये प्रशंसा में

कुसहा त्रासदी को याद करते हुए सीएम ने अपने विरोधियों  और मीडिया पर जमकर प्रहार किया। नीतीश कुमार ने कहा की कुसहा त्रासदी को हमने ही सबसे पहले पब्लिक डोमेन मे लाया। इसके अगले ही दिन से हम ही मीडिया के निशाना पर आ गए। सबलोग एकस्वर से कहने लगे की कुसहा में बिहार सरकार फेल कर गई। कुसहा तटबंध बिहार सरकार की लापरवाही के चलते टूटा है। मीडिया और विपक्ष हमारे खिलाफ अभियान चलाने लगे। लेकिन मैंने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया।  सारा ध्यान राहत और बचाव कार्य पर लगाया। 15 दिनों के बाद हमने कुसहा त्रासदी के पीड़ितों के बीच काफी काम किया। इसके बाद जो बिहार सरकार को फेल बता रहे थे, वही मेरी प्रशंसा मे जुट गए। 

Suggested News