ज्ञानी मंत्री का ज्ञानः आमलोग पेट्रोल-डीजल-LPG की बढ़ी कीमत से त्राहिमाम कर रहे,नीतीश कैबिनेट के मंत्री जले पर नमक छिड़क रहे

PATNA: बिहार के मंत्री जले पर नमक चिड़कने का काम कर रहे। लोग पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि से त्राहिमाम कर रहे और मंत्री जी कह रहे इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। लोगों को महंगाई की आदत हो गई है। नीतीश कैबिनेट के ज्ञानी मंत्री जी की बात सुन आप भी दांतों तले अंगुली दबा लीजिएगा।
जले पर नमक छिड़क रहे मंत्री
भाजपा नेता और बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री का महंगाई पर अजीबोगरीब बयान सामने आया है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़े दामों पर मंत्री नारायण प्रसाद कह रहे कि इससे जनता परेशान नहीं है। पेट्रोल-जीडल के दाम बढ़ने से तो नेता परेशान हैं जनता नहीं। उन्होंने कहा कि आम जनता गाड़ी से नहीं बस से चलती है,इसलिए आमलोगों को बढ़े दाम से कोई फर्क खास नहीं पड़ता। मंत्री जी के इस ज्ञान से समझा जा सकता है कि वे जनता के दुख-दुर्द बांटने वाले माननीय हैं या आम लोगों के जले पर नमक छिड़कने वाले ....।
महंगाई से आम लोग नहीं नेता परेशान हैं
पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि बजट आता है तो थोड़ी महंगाई होती है लेकिन उससे खास असर नहीं होता है। लोगों की धीर-धीरे आदत हो जाती है। आम जनता पर आंशिक तौर पर इसका असर पड़ता है.