कोसी दियारा का कुख्यात अपराधी चंदन यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवगछिया। अपहरण, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई संगीन मामले में लंबे समय से फरार चल रहे नया टोला भवनपुरा निवासी कुख्यात चंदन यादव को एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ खरीक पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेज दिया गया। 

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर खरीक थाना में रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट व कदवा ओपी क्षेत्र से एक नाबालिग युवक का अपहरण कर शादी कराने के मामले का नामजद आरोपी है। जो लंबे समय से फरार चल रहा था। इसके अलावा कुख्यात पर पूर्व से खरीक समेत अन्य कई थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें उसकी तलाश की जा रही थी।

किसानों से मांगता था रंगदारी

 पुलिस को इसका लंबे समय से इंतजार था। किन्तु हर बार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जाता था। इसका मुख्य पेशा है किसानों से रंगदारी मांगना, मारपीट करना, दहशत का माहौल उतपन्न करने के लिए गोलीबारी करना। कुख्यात की गिरफ्तारी से कोसी इलाके के किसानों ने राहत की सांस ली है। पुलिस के अनुसार चंदन यादव को जेल भेज दिया गया है।