बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोसी रेल पुल तैयार, 298 किलोमीटर की दूरी सिमटकर हुई सिर्फ 22 किमी, आठ घण्टे का सफर सिर्फ...

कोसी रेल पुल तैयार, 298 किलोमीटर की दूरी सिमटकर हुई सिर्फ 22 किमी, आठ घण्टे का सफर सिर्फ...

पटना : कोसी नदी पर बहुप्रतीक्षित 2 किलोमीटर लंबा रेल पुल बनकर तैयार हो गया है बिहार का शोक कही जाने वाली कोसी नदी पर बने 2 किलोमीटर लंबी रेल पुल पर सवारी गाड़ी को चलाकर ट्रायल लिया गया मंगलवार को हुए इस ट्रायल में पुल को रेलवे विभाग के अधिकारियों ने पास कर दिया है.

गौरतलब है कि 6 जून 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कोसी नदी पर बनने वाले 2 किलोमीटर लंबे पुल का शिलान्यास किया था कुछ कारणवश लगातार इस पुल के निर्माण में देर होता रहा लेकिन 17 साल बाद अंततः कोशी पर बने रेल पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने पुल के निर्माण के संबंध में बताया है कि इसके लागत में 516.02 करोड़ की लागत आई है.

मंगलवार को कोसी पर बने रेल पुल पर सवारी गाड़ी को चला कर परखा गया जिसमें पुल पूरी तरह पास हो गया राजेश कुमार ने बताया है कि इस पुल के बनने से 298 किलोमीटर की दूरी घटकर मात्र 22 किलोमीटर में सिमट जाएगी अब पुल के बनने से निर्मली से सराय गढ़ सहरसा जाना बिल्कुल आसान हो जाएगा पहले निर्मली से से रायगढ़ जाने में 298 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी अब सिर्फ 22 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी ,इस यात्रा में 8 से 10 घंटे का समय लगता था वही इस पुल के निर्माण हो जाने के बाद आधे घंटे में ही पूरी  की जा सकेगी.

राजेश कुमार ने बताया है कि बिहार में कोसी नदी की धाराओं का विस्थापन काफी तेजी से होते रहा है पिछले 100 साल में 150 किलोमीटर का विस्थापन हो चुका है पहले सरायगढ़ जाने के लिए दरभंगा समस्तीपुर खगड़िया मानसी सहरसा होते हुए निर्मली से जाना होता था लेकिन अब पुल के निर्माण होने से निर्मली से सीधे सहरसा की दूरी सिर्फ 22 किलोमीटर में सिमट गई है.

Suggested News