बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का! बिहटा में बालू माफियाओं की गुंडागर्दी, नेता प्रतिपक्ष का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, कहा- सत्ता में बैठे लोगों को 'धिक्कार' है

सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का! बिहटा में बालू माफियाओं की गुंडागर्दी, नेता प्रतिपक्ष का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, कहा- सत्ता में बैठे लोगों को 'धिक्कार' है

PATNA : बिहटा में आज बालू माफियाओं का आतंक देखने को मिला। ओवरलोडेड गाड़ियों की धरपकड़ करने पहुंची खनन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला बोल दिया। माफियाओं की गुंडागर्दी इस कदर देखने को मिली कि खनन विभाग के महिला इंस्पेक्टर व अन्य अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। महिला इंस्पेक्टर की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह भाग रही है और बालू माफिया खदेड़ कर मार रहे हैं । बालू माफियाओं के हमले में खनन विभाग के तीन अधिकारी घायल हुए हैं।

बालू माफियाओं की गुंडागर्दी और सरकारी अधिकारियों की पिटाई की खबर के बाद बीजेपी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि यह तो हद हो गई । जब खनन विभाग के महिला अधिकारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जा रहा है। बालू माफियाओं के हमले में कई अधिकारी घायल हुए हैं ।यह तो गुंडागर्दी की पराकाष्ठा है। 

उन्होंने कहा कि जब हम लोग कहते हैं कि बिहार में गुंडागर्दी चरम पर है ,तब इन लोगों को ऐतराज होता है। लेकिन आज की जो तस्वीर आई है वह बताती है कि अब बालू माफियाओं के आगे सरकार सरेंडर कर गई है। सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का। विजय सिन्हा ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों का धिक्कार है।कार है

बिहटा के परेव में सरकारी अधिकारियों पर हमले के बाद प्रशासन की कार्रवाई शुरू हुई है। पटना डीएम ने बताया है कि घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। कुल 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 50 गाड़ियों को जप्त किया गया है। वीडियो के आधार पर असामाजिक तत्व को चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही बालू लदे जिन गाड़ियों को जब्त किया गया है उनके मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Suggested News