बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

क्या अब कोरोना का इलाज हैपेटाइटिस की दवा से होगा ? जायडस कैडिला ने मांगी DCGI से इजाजत

क्या अब कोरोना का इलाज हैपेटाइटिस की दवा से होगा ? जायडस कैडिला ने मांगी DCGI से इजाजत

डेस्क... दवा कंपनी जायडस कैडिला ने भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से हैपेटाइटिस की दवा पेगीलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा-2बी का इस्तेमाल कोविड-19 के इलाज में करने के लिए अनुमति मांगी है. जायडस कैडिला ने सोमवार को बयान में कहा कि पेगीलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा 2बी के तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षण में इस दवा से कोविड-19 के इलाज को लेकर उत्साहवर्धक नतीजे मिले हैं. 

कंपनी इस दवा को ‘पेगीहेप’ ब्रांड नाम से बेचती है. कंपनी ने कहा कि जो शुरुआती नतीजे सामने आए हैं उनसे पता चलता है कि शुरुआत में इसके इस्तेमाल से कोविड-19 का मरीज ज्यादा तेजी से उबरता है. साथ ही इससे मरीज को दिक्कतें भी नहीं आती हैं. आप को बता दें जायडस कैडिला ने जेनेरिक कोविड-19 दवा को भी घटाए है.

Suggested News