CHAPRA : जिले के सोनपुर में पंजाब नेशनल बैंक में गुरुवार को बड़ी लूट की घटना सामने आई है। इस दौरान लुटेरों को रोकने की कोशिश कर रहे बैंक में ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड के दो जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसमें लुटेरों ने दोनों को गोली मार दी। जिसमें एक गार्ड के सिर में गोली लगने से मौत हो गई है। वहीं एक गार्ड के पेट में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाका रेलवे डीआरएम ऑफिस के चंद कदमों की दूरी पर हुई है , जहां पंजाब नेशनल बैंक से दिनदहाड़े बेखौफ लुटेरों ने 12 लाख रुपए की कैश लूट कर फरार हो गए हैं। बैंक में काम करनेवाली महिला कर्मी की मानें मोटरसाइकिल सवार पांच लुटेरों ने दिनदहाड़े गन पॉइंट पर बैंक के अंदर दाखिल हुए थे।

पांच राउंड गोली चलने की बात
बताया गया कि इस दौरान लुटेरों ने बैंक के अंदर पांच राउंड गोली चलाई है। जिसमें एक गोली मैनेजर के केबिन और चार बैंक के बाहरी हिस्से में चलाई गई है। बैंक में अपने आंखों के सामने गार्ड के सिर में गोली मारकर हुई हत्या की घटना को देख बैंककर्मी सहित वहां मौजूद सभी लोगों में डर की स्थिति बनी हुई थी।
सारण एसपी पहुंचे मौके पर
वहीं बैंक लूट की इस घटना के बाद सारण एसपी गौरव मंगला भी मौके पर पहुंच गए है। जिसके बाद अब पूरी घटना की जांच पड़ताल शुरू हो गई है। फिलहाल बैंक और आसपास के सीसीटीवी से लुटेरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। वहीं पुलिस ने आसपास के इलाकों को सील करने का आदेश दिया है।