बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना पहुंचे लाल जी टंडन, कल बिहार के राज्यपाल पद की लेंगे शपथ

पटना पहुंचे लाल जी टंडन, कल बिहार के राज्यपाल पद की लेंगे शपथ

PATNA :  बिहार के होने वाले राज्यपाल लाल जी टंडन आज शाम को पटना पहुंचे। कल वे राज्यपाल पद की शपथ लेंगे। पटना हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने उनकी आगवानी की। सुशील मोदी और नंद किशोर यादव अटल अस्थि कलश यात्रा को बीच में छोड़ कर एयरपोर्ट पहुंचे थे। स्वागत में जब उन्हें बुके देने की कोशिश की गयी तो उन्होंने अटल जी के दिवगंत होने की शोक में इसे लेने से मना कर दिया। 

लाल जी टंडन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निकट सहयोगी रहे हैं। अटल जी ने जब 2009 में चुनाव लड़ने से मना कर दिया तो लाल जी टंडन को ही लखनऊ से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया थे। इस चुनाव में उन्हें जीत मिली थी। लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में लाल जी टंडन को लखनऊ से टिकट नहीं दिया गया। उनकी जगह राजनाथ सिंह ने वहां से चुनाव लड़ा था। बाद में भाजपा ने लाल जी टंडन के पुत्र आशुतोष टंडन को विधानसभा के चुनाव में उम्मीदवार बनाया था । अब आशुतोष टंडन योगी कैबिनेट में मंत्री हैं।

 

लाल जी टंडन की उम्र 83 साल है। वे पार्षद, विधायक, मंत्री और सांसद रहे हैं। पिछले कुछ समय से वे राजनीतिक रूप से सक्रिय नहीं थे। लेकिन अटल जी के निधन के बाद भाजपा ने उन्हें एक बड़ा राजनीतिक उपहार दिया।

इस मौके पर राज्य सरकार के कई मंत्री, मुख्य सचिव, गृह सचिव, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। 

Suggested News