ललन सिंह ने 5 नेताओं को दिया खास टास्क, अब जदयू की टीम खोलेगी बड़ा राज, पीएम मोदी के दावों पर होगा खुलासा

पटना. जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने अपनी पार्टी के नेताओं को बड़ा टास्क दिया है. उन्होंने रविवार को जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से अपील की कि वे पांच नेताओं की एक टीम गठित करें. इस टीम को लद्दाख भेजा जाएगा जो वहां जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावों पर जमीनी हकीकत जानेगी. ललन ने कहा कि लद्दाख में भारत के बड़ी भूमि पर चीन ने कब्जा कर लिया है. इसे लद्दाख का बच्चा बच्चा जानता है. इसलिए यह सबको जानना चाहिए.
उन्होंने उमेश कुशवाहा से अपील की कि वे पांच नेताओं की एक टीम गठित करें. यह टीम लद्दाख जाकर वहां चीन के भारत की भूमि पर कब्जा करने की जमीनी सच्चाई देखे. उन्होंने कहा कि केंद्र का लद्दाख को लेकर दावा झूठा है. वहां भारत की सैंकड़ों –हजारों एकड़ भूमि पर चीन ने कब्जा कर लिया है. यह सब केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद हुआ है. इसलिए इसे जानने के लिए जदयू की एक टीम वहां जाए.
9 साल में 103 से पहले स्थान पर पहुंचे अडानी : ललन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि न खाऊंगा और ना खाने दूंगा, लेकिन सच पूरी तरह अलग है. उन्होंने बिना अडानी का नाम लिए कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे तब एक उद्योगपति (अडानी) 103वें पायदान पर थे जो आज देश में नंबर 1 हो गए हैं. यही मोदी का न खाऊंगा और ना खाने दूंगा का सच है.