बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महंगाई के खिलाफ सरकार पर हमलावर हुए लालू-राबड़ी, राबड़ी ने पुराने दिन लौटाने को कहा, लालू ने कहा- देश में सब कुछ महंगा... केवल इंसान की जान सस्ती

महंगाई के खिलाफ सरकार पर हमलावर हुए लालू-राबड़ी, राबड़ी ने पुराने दिन लौटाने को कहा, लालू ने कहा- देश में सब कुछ महंगा... केवल इंसान की जान सस्ती

Desk. महंगाई के विरोध में अब राजद सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी भी मैदान में कूद गए हैं. राजद नेत्री राबड़ी देवी ने महंगाई के खिलाफ मोर्चा खोलेत सरकार पर हमला बोला और जनता को पूराने दिन ही लौटा देने की बात कही. उन्होंने ट्वीट करते हुए कि, 'तेरी सदा ही हार हो महारानी महंगाई. अच्छे दिन छोड़, पुराने दिन दो लौटाई.' उनके इस ट्वीट को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी रिट्वीट किया और महंगाई को लेकर सरकार को घेरा.

देश में सब महंगा है, अब बस इंसान की जान सस्ती है...

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने राबड़ी यादव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि, 'आटा, सब्जी, फल, दाल, तेल, मसाले, पेट्रोल, डीजल, गैस, दवा, भाड़ा सब महंगा हो गया है। डबल इंजन सरकार ने खाद्य पदार्थ खरीदने से लेकर खाना पकाने तक देश में सब महँगा कर दिया है। देश में अब बस इंसान की जान सस्ती है जो कभी भूख तो कभी तंगी से तो कभी लिंचिंग से चली जाती है।'

महंगाई पहले डायन थी अब भाजपा की महबूबा 

बता दें कि मंहगाई को लेकर राजद लगातार सरकार को कटघरे में घेर रही है. राजद नेता ओर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी. उन्होंने एक नया ट्वीट कर फिर से सरकार के खिलाफ हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया कि, 'महंगाई पहले डायन थी अब भाजपा की महबूबा है.'

आठ महीने गैस सिलेंडर का बढ़ा 190 रुपये दाम

वहीं अपने ट्वीट के माध्यम से राबड़ी देवी ने पीछले आठ महिने में बढ़ाये गये घरलू गैस के दाम की एक लिस्ट भी शेयर की, जिसमें इस साल अभी तक घरलू और व्यवसायिक गैस के बढ़े दाम का पूरा विवरण है. इसके अनुसार इस साल पिछले आठ महीने में घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 190 रुपये बढ़ा है. बता दें कि पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहा था, लेकिन अभी कुछ दिनों से इसका प्राइस रुका हुआ है. वहीं इधन के रूप में उपयोग में लाये जाने वाले गैस का दाम बेतहासा बढ़ रहा है.


Suggested News