लालू यादव ने की रिटायर्ड डॉक्टरों से सरकार की मदद करने की अपील, कहा पीएम और सीएम इनसे संपर्क कीजिए ये देश की सेवा से पीछे नहीं हटेंगे

Patna: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना ने अब भारत में भी तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है.भारत में अबतक 582 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं और इससे ग्यारह लोगों की मौत हो चुकी हैं.

कोरोना को हराने के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश को इक्कीस दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया हैं. इस बीच आरजेडी चीफ लालू यादव ने ट्वीट कर इस संकट की घड़ी में रिटायर्ड डॉक्टर और नर्सों से गुजारिश की है वो इस आफत के वक्त में सरकार की मदद करें. 

इसके साथ ही लालू यादव ने पीए मोदी औ सीएम नीतीश कुमार को टैग कर लिखा है कि आप इन अनुभवी लोगों से संपर्क करें. ये लोग देश के लिए जरूर आगे आएंगे और अपने अनुभव से लोगों की मदद करेंगे.