छपरा में पिकअप के तहखाने से शराब की बड़ी खेप बरामद, पुलिस को देखकर फ़रार हुआ चालक

CHAPRA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इसके बावजूद राज्य में धडल्ले से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इसी कड़ी में सारण पुलिस ने मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया में रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप में तहखाना बनाकर छुपाकर रखा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। जबकि पुलिस को देखकर चालक पिकअप छोड़ मौके से फरार हो गया। 


थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मशरक मलमलिया सिवान शीतलपुर एस एच 73 पर थाना क्षेत्र के देवरिया में गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया था। उसी दौरान सिवान की तरफ से आ रही पिकअप चालक पिकअप छोड़ फरार हो गया। 

जांच-पड़ताल के दौरान पिकअप में तहखाना बनाकर 24 कार्टून फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जो 218 लीटर हैं। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है की शराब किसकी है और कहां जा रही थी। वही पिकअप के मालिक की जांच पड़ताल की जा रही है।

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट