बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

करुणानिधि को राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई, मरीना बीच पर दी गई समाधि

करुणानिधि को राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई, मरीना बीच पर  दी गई समाधि

CHENNAI : तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके  प्रमुख एम. करुणानिधि का राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उनको मरीना बीच में दफना दिया गया है। बुधवार को करुणानिधि की अंतिम यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल रहे। मंगलवार शाम चेन्नई के कावेरी अस्पताल में 94 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।

करुणानिधि के निधन से तमिलनाडु समेत पूरे देश में शोक की लहर है। राज्य में एक दिन का अवकाश और सात दिन का शोक घोषित किया गया है। करुणानिधि के निधन की खबर आते ही डीएमके समर्थक सड़कों पर रोते और बिलखते नजर आए। करुणानिधि के परिजनों ने मरीना बीच में उनको श्रद्धांजलि दी।

 तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, राज्य मंत्री डी. जयकुमार, केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन ने मरीना बीच पर करुणानिधि को  श्रद्धांजलि दी। इससे पहले पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, फिल्म स्टार रजनीकांत समेत कई हस्तियों ने चेन्नै पहुंचकर 'कलाईनार' के उपनाम से चर्चित डीएमके नेता के अंतिम दर्शन किए।


Suggested News