MUZAFFARPUR : राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार सोमवार को मड़वन पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्गीय लाल बाबू बैठा के परिजन से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया। कुमार ने इस मौके पर मृतक स्वर्गीय बैठा के पत्नी को श्राद्ध के लिए अपनी ओर से आर्थिक मदद भी किया।
उन्होंने स्वर्गीय बैठा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित किया। साथ ही उनके आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस दु:ख की घड़ी में धैर्य धारण कराने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। विदित हो कि दो दिन पूर्व स्वर्गीय लालबाबू बैठा की मृत्यु विद्युत स्पर्शाघात से उनके घर पर ही हो गया था। वे लगभग 52 वर्ष के थे।
स्वर्गीय बैठा के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में स्थानीय पूर्व सरपंच मनोज कुमार सिंह, मोहम्मद शमीम, आलोक कुमार, रजनीश कुमार, सुनील सिंह, जीतू पटेल , उमेश पटेल, जय किशन कुमार चौहान, विनोद शर्मा, अजय चौधरी, सुधीर सिंह, अंकेश कुमार ओझा , अरुण राय, श्री राम राय आदि प्रमुख लोग शामिल हैं।