दिवंगत मो. शहाबुद्दीन के पहले पुण्यतिथि पर मांझी का उमड़ा प्यार, याद में राज्य सरकार से कर दी इतनी बड़ी मांग

PATNA : सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की मौत को आज एक साल पूरा हो गया है। ऐसे में मौत के एक साल के बाद भी बिहार में उनके नाम पर सियासत खत्म नहीं हुई है। आज उनकी पहली पुण्यतिथि पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी दिवंगत सांसद के पहले पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बिहार सरकार से सीवान में उनकी प्रतिमा लगाने की मांग की है।

हर कोई शहाबुद्दीन नहीं हो सकता है

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने टि्वटर पोस्ट पर लिखा है कि सिवान के विकास की पहचान, अपनी बेबाकी की बजह से आज भी करोड़ों दिलों पर राज करने वाले पूर्व सांसद मरहूम डॉ मोहम्मद शाहबुद्दीन साहब के प्रथम पुण्यतिथि पर सादर नमन। हर कोई शहाबुद्दीन नहीं हो सकता। मैं राज्य सरकार से सिवान में पूर्व सांसद की प्रतिमा लगाने की मांग करता हूं।

बता दें कि पिछले साल आज के दिन ही सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की मौत हो गई थी। तिहाड़ जेल में सजा काटने के दौरान वह कोरोना से ग्रसित हो गए थे. जिसके बाद एक प्राइवेट अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. जहां उनका इंतकाल हो गया था। शहाबुद्दीन के मौत के बाद उनके शव को दिल्ली में ही दफन कर दिया गया था।