बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बड़का झुठ्ठा पार्टी (B.J.P.) के नेता और मंत्री करते हैं मोकामा-बड़हिया टाल में जुमलेबाजी ... ललन सिंह का मोदी सरकार पर गंभीर आरोप

बड़का झुठ्ठा पार्टी (B.J.P.) के नेता और मंत्री करते हैं मोकामा-बड़हिया टाल में जुमलेबाजी ... ललन सिंह का मोदी सरकार पर गंभीर आरोप

पटना. जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार पर बिहार की उपेक्षा का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार के मोकामा टाल क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार उदासीनता दिखा रही है. लेकिन, मोदी सरकार में शामिल मंत्री टाल क्षेत्र में आकर जुमलेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के हालिया मोकामा दौरे की ओर इशारा करते हुए मोदी सरकार पर टाल क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया. 

ललन सिंह ने ट्विट कर याद दिलाया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोकामा आए थे तब कैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे टाल विकास योजना का प्रस्ताव रखा था लेकिन मोदी सरकार ने उस पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने अपने ट्विट में लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति में खुले मंच से मुख्यमंत्री जी ने टाल क्षेत्र के समुचित विकास के लिए केंद्र से 1892 करोड़ की विकास योजना का प्रस्ताव रखा था। लेकिन बिहार और टाल क्षेत्र के प्रति केंद्र सरकार की लगातार उदासीनता के कारण आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने बिहार सरकार के खजाने से 1600 करोड़ की योजना स्वीकृत की और टाल क्षेत्र में विकास का काम शुरू करवाया। बड़का झुठ्ठा पार्टी (B.J.P.) के नेता और मंत्री टाल क्षेत्र में आकर सिर्फ़ जुमलेबाजी करते हैं।‘

दरअसल, पिछले सप्ताह ही मोकामा दौरे पर आए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा था मोकामा-बड़हिया टाल क्षेत्र में देर तक जलजमाव का बिहार की नीतीश सरकार की गलत नीतियां हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर टाल के प्रति उदासीन रहने का आरोप लगाया था. साथ ही राज्य में उर्वरक की कमी के लिए भी नीतीश सरकार को दोषी करार दिया था. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार से बिहार ने जितना उर्वरक मांगा था उस अनुरूप आपूर्ति हुई है. लेकिन बिहार से लगातार उर्वरक की कालाबाजारी हो रही है. उर्वरक की कालाबाजारी रोकने में नीतीश सरकार विफल रही है. 


अब उनके इन आरोपों पर ललन सिंह ने बिना कैलाश चौधरी का नाम लिए ट्विट किया और मोदी सरकार और उनके मंत्री पर टाल क्षेत्र में आकर जुमलेबाजी करने का आरोप लगाया. मुंगेर सांसद ललन सिंह का संसदीय क्षेत्र में मोकामा, बाढ़, लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोगों की आजीविका टाल से जुडी है. ऐसे में कैलाश चौधरी का मोकामा में आकर नीतीश सरकार पर टाल की उपेक्षा करने का आरोप लगाना ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र में उनके खिलाफ बोली गई बड़ी बात थी. इसी को लेकर ललन सिंह ने पीएम मोदी के मोकामा दौरे की याद दिलाते हुए कैलाश चौधरी को भी घेरा है. 


Suggested News