नालंदा में मौसम का मिजाज बिहड़ गया है. यहां बारिश शुरु होने से किसानों की चिंता बढ़ गी है. वहीं नूरसराय थाना इलाके के छतरपुर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई.मृतक स्व राम लगन यादव के 45 वर्षीय पुत्र शिव कुमार यादव है.
परिजन ने बताया कि बीती रात अचानक बारिश होने लगी तो खलिहान में रखे धान को बारिश से बचाने के लिए खलिहान गए थे इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए. सुबह जब काफी देर तक घर नहीं लौटे तब परिजन उन्हें खोजने तब वे जमीन पर गिरे हुए थे. आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया . जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गया मृतक के चार बच्ची और एक पुत्र है.
नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि वज्रपात से एक अधेड़ की मौत की सूचना मिली थी . शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है . पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा.
Report- Raj