द्वारकाधीश मंदिर की तरह पटना के सिपारा में बना है पंडाल, मूर्ति बनाने में हुआ है मोतियों का इस्तेमाल

द्वारकाधीश मंदिर की तरह पटना के  सिपारा में बना है पंडाल, मू

बिहार की राजधानी पटना में दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. . कई जगह भव्य पंडाल तो कई जगहों पर आकर्षक प्रतिमाएं बनाई गई है. राजधानी पटना में कई जगहों पर भव्य पूजा पंडाल बनाकर देवी दुर्गा की आराधना की जाती है. जिसमें बोरिंग रोड चौराहा, डाकबंगला चौराहा, मछुआ टोली आदि है. लेकिन इस बार पटना के सिपारा स्थित एतवारपुर पूजा पंडाल में सबसे भव्य और आकर्षक पंडाल बनायाi गया है.  सिपारा के एतवारपुर में द्वारकाधीश मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण हुआ है.

इसको लेकर एतवारपुर में पूजा पंडाल बनाया गया है. सिपारा के एतवारपुर में इस वर्ष गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण हुआ है.द्वारकाधीश मंदिरनुमा बनेे पंडाल में मां दुर्गा विराजेी हैं.  पंडाल की ऊंचाई 105-110 फुट और चौड़ाई 100 फुट है.इसे बनाने के लिए मधुपुर और कोलकाता से 55 लोगों की टीम आयी थी.  इको फ्रेंडली पंडाल का निर्माण किया गया  है.

मूर्ति की विशेषता है कि प्रतिमाओं में मोतियों का काम हुआ है.. पंडाल और उसके आस-पास विशेष लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है.