बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में फिर सक्रिय हुए शराब माफिया, बेतिया में 12 लाख के विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

बिहार में फिर सक्रिय हुए शराब माफिया, बेतिया में 12 लाख के विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

BETTIAH : शराबबंदी को सख्त बनाने की सरकार और प्रशासन की साड़ी कवायद कुछ दिन में ही फीकी पड़ जाती है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 16 नवम्बर को पटना में उच्चस्तरीय बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारीयों को शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। इसके बावजूद एक बार फिर धड़ल्ले राज्य में शराब का कारोबार किया जाने लगा है। 

ताज़ा मामला जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में सामने आया है। शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मझौलिया थाना क्षेत्र में 12 लाख का विदेशी शराब जब्त किया गया है। ट्रक पर लदे 343 कार्टन विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त किया है।

बता दें की बिहार मद्य निषेध पटना की टीम व मझौलिया पुलिस के सहयोग से आज अहले सुबह बेतिया मोतिहारी मुख्य पथ चिमनी के पास एन एच 727 पर वाहन जांच किया जा रहा था। इसी दौरान दिल्ली से आ रही ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB 73G 0567 है। उसपर डी जी जनरेटर के चार खोखा में 343 कार्टन लगभग12 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। वहीँ ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें क्लासिक विस्की, रॉयल स्टाइल मेकडॉल नम्बर वन बरामद किया गया है। इसकी जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों के विरुद्ध छापेमारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की शराब की इस खेप को दिल्ली से मोतिहारी ले जाया जा रहा था। मामले की जांच की जा रही है।

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News