RJD विधायक के बेटे की बाइक से शराब हुआ जब्त, उत्पाद पुलिस करे कार्रवाई, बीजेपी ने की मांग

KHAGADIYA :  खगड़िया में उत्पाद पुलिस ने एक बाइक से विदेशी शराब जब्त किया।जिस बाइक का नंबर- BR-34Q -7144 है। बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके  दावा किया है यह बाइक अलौली से राजद विधायक रामवृक्ष सदा के बेटे रामानुज कुमार के नाम से है। इस नंबर की बाइक से शराब जब्त हुआ है।

ऐसा लगता है कि विधायक का बेटा शराब के कारोबार में शामिल है।लिहाजा विधायक के बेटे रामानुज कुमार के खिलाफ कार्रवाई हो। अगर आम आदमी पर कार्रवाई हो सकती है, तो विधायक के बेटे के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं।

हालांकि उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार ने कहा कि BR-34Q 7144 नंबर की बाइक से शराब बरामद हुआ है।लेकिन इसमें विधायक के बेटे की संलिप्तता है, यह स्पष्ट नहीं हो रहा है। यह जिला परिवहन विभाग ही बता पायेगा।

Nsmch