एलजेपी से कौन बनेगा मोदी सरकार में मंत्री? जानिए क्या कहा है चिराग पासवान ने...

PATNA : एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान एक बार फिर से मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे। एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और रामविलास पासवान के बेटे सांसद चिराग पासवान ने इसकी पुष्टि की है। दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि एलजेपी की ओर से सिर्फ रामविलास पासवान मंत्री बनेंगे।
बता दें कि इससे पहले रामविलास पासवान ने इशारा किया था कि इस बार चिराग पासवान केंद्र सरकार में मंत्री बनेंगे। लेकिन सोमवार को चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि वे मंत्री बनने नहीं जा रहे हैं। रामविलास पासवान ही मंत्री बनेंगे।
गौरतलब है कि रामविलास पासवान ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। बताया जा रहा है कि वे बिहार या फिर असम से राज्यसभा में जाएंगे। बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में एलजेपी के 6 सांसद जीते हैं। लेकिन केंद्र सरकार में पार्टी से किसी एक को ही मंत्री बनाया जाएगा।