बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोजपा सांसद रामा सिंह का चिराग पासवान पर खुला हमला, बिना काबिलियत और काम किये ही मिल गया है पद

लोजपा सांसद रामा सिंह का चिराग पासवान पर खुला हमला, बिना काबिलियत और काम किये ही मिल गया है पद

पटना : लोजपा सांसद रामा सिंह ने पार्टी के खिलाफ खुल्मखुला मोर्चा खोल दिया है. लोजपा के वैशाली से सांसद रामा सिंह ने अब सीधे तौर पर पार्टी चीफ राम विलास पासवान और उनके बेटे और जमुई से सांसद चिराग पासवान को लपेटे में ले लिया है.

कभी रामविलास के खास माने जाने वाले रामा सिंह आजकल उनसे ही खफा चल रहे हैं. राम सिंह ने इशारों इशारों में चिराग पासवान पर हमला करते हुए कहा है कि कुछ लोग पार्टी में हैं जिन्होंने बिना काम किए बड़ा पद हासिल कर लिया है.

यही नहीं रामा सिंह ने चिराग पासवान को टारगेट पर लेते हुए कहा है कि रामविलास पासवान के बाद पार्टी को संभलाने की क्षमता किसी में नहीं हैं. साथ ही रामा सिहं ने कहा कि रामविलास पासवान का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला यह साबित करता है कि वो सक्रिय राजनीति से दूर हो रहे हैं. यही नहीं इससे पहले भी रामा सिंह यह ऐलान कर चुके हैं कि वो एलजेपी का वजूद खत्म करके ही दम लूंगा. यही नहीं बागी रामा सिंह कह चुके हैं कि पार्टी के अंदर तानाशाही चल रही है और एलजेपी बीजेपी के आगे सरेंडर कर चुकी है.

Suggested News