लोजपा पर पीएम मोदी का भी रूख साफ, कहा- बिहार में सिर्फ बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी का गठबंधन

पटना... बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लोजपा को लेकर स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी का गठबंधन है। पीएम मोदी ने मंच से एक बार भी लोजपा या उनके प्रमुख का नाम नहीं लिया। इसके पूर्व लोजपा लगातार कहती आ रही है कि वो भाजपा के साथ सरकार बनाएगी।
मोदी ने कहा कि बिहार में हमारा चेहरा सिर्फ नीतीश कुमार हैं, और हम उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। इस बीच पीएम मोदी ने बिहार बीजेपी के घोषणापत्र के लिए बधाई दी।
बदा दें कि चुनाव प्रचार शुरू होने के समय से अब तक लगातार भाजपा लोजपा पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाती आई है। पहले गृहमंत्री ने लोजपा को एनडीए का हिस्सा मानने से इंकार किया था। वहीं मोदी के आगमन के बाद इस बात को लेकर कायस लगाए जा रहे थे कि क्या मोदी भी चिराग को अपना हिस्सा मानेंगे या नहीं। लेकिन सासाराम के डेहरी में मंच से उन्होंने साफ किया कि बिहार में एनडीए में सिफ भाजपा, जेडीयू, हम और वीआईपी ही शामिल हैं।