लोजपा सांसद का बेटा राजद में शामिल,तेजस्वी यादव ने कराया जॉइन

Patna: राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. खगड़िया से लोकसभा सांसद महबूब अली कैसर के बेटे ने राजद की सदस्यता ग्रहण की है.
आपको बता दें एक तरफ चिराग पासवान बिहारी फर्स्ट बिहार फर्स्ट का नारा दे रहे हैं. यूथ को पॉलिटिक्स में मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं वहीं उनके ही सांसद के बेटे ने चिराग पासवान के बजाए तेजस्वी यादव पर भरोसा दिखाया है. और राजद में शामिल हुए हैं.
लोजपा के प्रधान महासचिव शाहनवाज कैफी ने यूसुफ कैसर के आरजेडी ज्वाइन करने पर कहा कि लोजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. यूसुफ कैसर पहले भी लोजपा में कोई काम नहीं कर रहे हैं. अगर यूसुफ कैसर चुनाव भी लड़ेंगे तो जीतेंगे नहीं.