बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोजपा की महिला नेत्री ने समस्तीपुर से पार्टी उम्मीदवार प्रिंस राज पर लगाए गंभीर आरोप, पार्टी से दिया इस्तीफा

लोजपा की महिला नेत्री ने समस्तीपुर से पार्टी उम्मीदवार प्रिंस राज पर लगाए गंभीर आरोप, पार्टी से दिया इस्तीफा

SAMASTIPUR : 21 अक्टूबर को बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा के चार सीटों पर उप चुनाव कराये जायेंगे. इस चुनाव में समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी ने प्रिंस राज को उम्मीदवार बनाया है. लेकिन इस चुनाव के पहले पार्टी की नेता नीलम सिन्हा ने लोक जनशक्ति पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रही नीलम सिन्हा ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान को भेज दिया है. नीलम सिन्हा ने समस्तीपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रिंस राज पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है.

इसे भी पढ़े : श्रीकृष्ण सिंह के कार्यकाल में बिहार को आगे बढ़ने का मिला बेहतरीन मौका, बोले राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह

नीलम सिन्हा ने आरोप लगाया है कि एलजेपी उम्मीदवार प्रिंस राज ने उनके साथ बदसलूकी की. पार्टी की बैठक के दौरान मंच पर भला बुरा कहा और उन्हें मंच से नीचे उतार दिया. नीलम सिन्हा ने कहा कि उन्होंने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संसदीय बोर्ड अध्यक्ष को विस्तार से जानकारी दे दी है. 

क्या बोले चिराग 

इधर नीलम सिन्हा के इस्तीफे पर संसदीय बोर्ड अध्यक्ष और एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि नीलम सिन्हा से जुड़े मामले की जानकारी उन्हें मिली है. उन्होंने कहा है कि वह पार्टी की पुरानी नेता है लिहाजा वह इस मामले में उनसे बात करेंगे. चिराग पासवान ने कहा है कि नीलम सिन्हा को जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए.

समस्तीपुर से प्रवेश कुमार सोनू की रिपोर्ट

Suggested News