बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फर्जी फाइनेंस कंपनी ने लोगों को लगाया लाखों का चूना, एजेंटों को लोगों ने बनाया बंधक

फर्जी फाइनेंस कंपनी ने लोगों को लगाया लाखों का चूना, एजेंटों को लोगों ने बनाया बंधक

KATIHAR : देश के अलग अलग हिस्सों में अक्सर फर्जी फाइनेंस कंपनी द्वारा लोगों की गाढ़ी कमाई को चुना लगाने का मामला सामने आता है. फर्जी फाइनेंस कंपनी ने एक बार फिर से लोगों को धोखा दे दिया है. मामला कटिहार जिले में सामने आया है. 

इस मामले को लेकर लोगों ने दो एजेंटों को बंधक बना लिया और जमकर हंगामा किया. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पड़तेली गाँव का बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पड़तेली गाँव में सालों से अच्छा मुनाफा देने के नाम पर गांव के ही दो लोग मोहम्द अंसार और मोहम्द खुर्शीद लोगों से खुद के गारंटी पर एमससीएस क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में नगद राशि जमा करा दिया. 

उन्होंने लोगों को अच्छा मुनाफे के साथ रिटर्न करने का भरोसा दिया था. लेकिन जब रुपया लौटने का वक्त आया तो कम्पनी रफू चक्कर हो गया. जिस पर ठगी के शिकार लोगों ने कम्पनी के एजेंट मोहम्द अंसार और मोहम्द खुर्शीद को बंधक बनाकर रुपया वापस करने की मांग की. 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट


 

Suggested News