मां के डांटने पर बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

LOHARDAGA: बड़ी खबर है झारखंड के लोहरदगा से जहां सेन्हा थाना इलाके में मां की फटकार के बाद बेट ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.परिजनों ने बताया कि कल शाम में किसी बात को लेकर मां ने अपने बेटे को फटकार लगाई थी.
आहत नाबालिग ने मां की साड़ी से झूलकर अपनी जान दे दी. पेड़ से साड़ी के बने फंदे में झूल रहे छात्र के शव को देखकर गांव में सनसनी फैल गई. बेटे के फांसी लगा लेने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है हालांकि पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.