बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोकसभा चुनाव के दौरान दूल्हा-दुल्हन और विवाह समारोह के वाहन नहीं होंगे जब्त

 लोकसभा चुनाव के दौरान दूल्हा-दुल्हन और विवाह समारोह के वाहन नहीं होंगे जब्त

पटना : लोकसभा चुनाव के दौरान विवाह मुहूर्त बहुत ज्यादा है. जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि दूल्हा-दुल्हन को ले जानेवाले वाहनों या विवाह समारोह में लगे वाहनों को भी सामान्य स्थिति में अधिग्रहण से मुक्त रखा जायेगा. 

बताया जाता है कि पिछले लोकसभा चुनाव जितना ही इस बार भी चुनाव को लेकर 6628 वाहनों की जरूरत होगी। जिसके बाद पटना के डीटीओ अजय कुमार ठाकुर के मुताबिक, इस बार चुनाव में वाहनों की समस्या नहीं आयेगी. वाहनों की जब्ती के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश बनाये गये हैं. लोगों को असुविधा ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. 

बस, कार या जीप जैसे यात्री वाहनों को सीधे जब्त नहीं किया जायेगा. वाहनों का अधिग्रहण करने से पहले सूचना देकर यात्रियों को उतारने के बाद ही गाड़ी को थाने में जमा करने के लिए कहा जायेगा. वहीं, दूल्हा-दुल्हन को ले जानेवाले या विवाह समारोह में लगे वाहनों को भी सामान्य स्थिति में अधिग्रहण से मुक्त रखे जाने की कोशिश की जा रही है. 

Suggested News