लोकतंत्र का हिस्सा बनकर दुनिया को कहा अलविदा, वोट डालने के बाद बुजुर्ग की मौत
 
                    पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज 6 बजे तक चलेगा. दिन भर मतदान को लेकर अलग अलग जगहों से खबरें आ रही है. आज बुधवार को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान हुआ। मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में बुजुर्ग मतदाता भी लाइन में लगे दिखे तो कहीं खटिये पर सवार होकर पोलिंग बूथ पर जाते दिखे। वहीं एक ऐसी भी खबर जहां एक व्यक्ति के साथ अनहोनी हो गई और मतदान करने के बाद उनका निधन हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेने पहुंचे 85 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता बालचंद यादव ने वोट देने के बाद अंतिम सांस ली। वे गया के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि बालचंद यादव बोधगया विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 123 वोट देने गए थे। मतदान करने के बाद वे वापस घर लौट आए और इसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
                     
                     
                     
                    