समस्तीपुर में अपराधी बेखौफ....दिनदहाड़े दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 9 लाख की लूट

समस्तीपुर में अपराधी बेखौफ....दिनदहाड़े दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 9 लाख की लूट

SAMASTIPUR : बड़ी खबर समस्तीपुर जिले से सामने आई है। जहां सुबह-सुबह बड़ी बैंक लूट की घटना हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से नौ लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। 

लूट की यह घटना तब हुई, जब बैंक खोला ही गया ही गया था, जिसका कारण बैंक में कम भीड़ थी, जिसका फायदा उठाते हुए लुटेरे बैंक पहुंच गए और नौ लाख रुपए लेकर चलते बने। लूट की इस घटना से बैंक में हड़कंप मच गया। फिलहाल, सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई है।

चार दिन पहले भी एसबीआई में लूट की कोशिश

समस्तीपुर जिले में चार दिन पहले ही एसबीआई की शाखा में लूट की कोशिश हुई थी। जब एक नाबालिक युवक बैंक लूटने के लिए पहुंच गया था। हालांकि वह कामयाब नहीं हुआ और कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था।



Find Us on Facebook

Trending News