डीएम आवास के सामने बैंक से रुपए निकाल घर जा रहे बुजुर्ग से लाखों की लूट

SITAMADHI : डुमरा थाना क्षेत्र के मर्यादा पथ स्थित डीएम आवास के समीप से बाइक सवार दो बदमाशों ने बैंक से पैसे का निकासी कर जा रहे एक बुजुर्ग से लूट की घटना को अंजाम दिया है। ब

दमाशो ने घटना को तब अंजाम दिया जब थाना क्षेत्र के परोहा पंचायत के मुखिया पूनम कुमारी के रिश्तेदार कोरियाही टोला निवासी आनंद महतो डुमरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के प्रधान शाखा स्थित अपने एकाउंट से 3 लाख रुपए निकालकर पैदल मर्यादा पथ के रास्ते अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान मर्यादा पथ के प्रधान डाकघर के समीप बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रखा पैसा आनंद से छीन कर फरार हो गए। 

घटना की सूचना पर डुमरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी मोबाइल के जरिए लेने के बाद डुमरा थानाध्यक्ष जन्मेजय राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। वहीं पुलिस के द्वारा बदमाशों की पहचान करने को लेकर भारतीय स्टेट बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। 

Nsmch

पुलिस का दावा है की लुटेरे आनंद महतो की बैंक से ही रेकी कर रहे थे। जिसके बाद उनका पीछा कर डीएम आवास के समीप घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित आनंद महतो ने घटना के संबंध में डुमरा थाना में लिखित आवेदन दे शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष जन्मेजय राय ने बताया की घटना की जांच की जा रही है, जल्द बदामशो की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।