सलमान खान बैनर लवरात्रि का टीजर हुआ रिलीज़, बहनोई आयुष का दिखा नया लुक

सलमान खान बैनर के अंडर बनी फिल्म लवरात्रि का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. सलमान खान अपनी मूवी में अपने बहनोई आयुष को इंडस्ट्री में लांच करने वाले है. आयुष शर्मा के साथ इस मूवी में वारिना हुसैन इनके अपोजिट में नज़र आने वाली है. आयुष और वारिना हुसैन दोनों की ये फर्स्ट मूवी है. सलमान खान को इस मूवी से काफी उम्मीदें है.
टीजर में सलमान खान ने खुद आवाज़ दी है. टीजर में दोनों स्टार गरबा करते हुए नज़र आते हैं. टीजर को चार भाषाओं में लांच किया गया है हिंदी, उर्दू, गुजराती और अंग्रेजी, सलमान खान ने खुद इसे ट्वीट किया है. सलमान खान ने टीजर में कहा है- 'ये कहानी है प्यार और मोहब्बत की. प्यार किया नहीं जाता हो जाता है...'

टीजर देखकर आपको समझ आ जाएगा की ये लव स्टोरी गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित है. टीजर शेयर करते हुए आयुष ने लिखा है, ''ये फिल्म हमेशा हमारे दिल के करीब रहेगी। उम्मीद है आपको पसंद आएगी।''
फिल्म नरेन भट्ट द्वारा लिखित है और अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित है और सलमान खान बैनर के अंदर बनाई गयी है. मूवी में सलमान खान ने आयुष शर्मा जो की उनकी बेहेन अर्पिता के पति है उन्हें लांच किया है.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले मूवी के नाम को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था. एक हिन्दू संगठन ने सलमान खान पर आरोप लगाया था कि वे शिवरात्रि का मज़ाक बना रहे हैं .
<iframe height="480" src="https://www.youtube.com/embed/AvsIErOn83o" frameborder="0" allow="autoplay; encrypted-media" allowfullscreen></iframe>