गोपालगंज : कलयुगी बेटे की करतूत, जमीन के लिए माँ को पीटकर किया जख्मी

GOPALGANJ : जमीन और पैसे के लिए लोग इस कदर गिर गए है की अपने मां बाप को भी नहीं छोड़ रहे हैं. मां-बाप चाहे जवान हो वृद्ध कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जमीन और पैसे की भूख इस कदर माथे पर सवार है कि जिन लोगों ने अपनी संतान को इस दुनिया में लाया. बड़ी प्यार और दुलार से पाला पोसा. एक छोटी सी चोट लग जाने पर उसकी आंखों से आंसू निकल जाते हैं. वही औलाद सम्पत्ति के लालच में उनकी जान लेने पर उतारू हो जाते हैं.
ताजा मामला बिहार के गोपालगंज जिले में सामने आया है. जहां पर एक कलयुगी पुत्र ने अपने 85 वर्षीय मॉ को कुछ जमीन के लिए मार पीट कर घायल कर दिया. घटना जिले के बरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नदहा गांव की बताई जा रही है.
हालांकि समय रहते स्थानीय लोग और पीडिता का बड़ा बेटा बीच-बचाव करके वृद्ध माँ को उन लोगों के चंगुल से छुड़ाकर सदर अस्पताल ले आया. जहां महिला का इलाज चल रहा है. घायल महिला रहमत मियां की पत्नी 85 वर्षीय महबूबन बीबी बताई जा रही है. इस घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
गोपालगंज से एस के श्रीवास्तव की रिपोर्ट