मधुबनी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

MADHUBANI : मधुबनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डकैती की योजना बना रहे पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 5 मोबाइल और दो बाइक जब्त किया है। एसपी सुशील कुमार ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की भैरवस्थान थानान्तर्गत समीया स्थित गैरेज के पास 05-06 अपराधकर्मी डकैती करने की योजना बना रहे हैं। 

सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झंझारपुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित करते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा गया। अपराधकर्मियों को बौकू झा अपने घर में लेकर गया हुआ है तथा वहीं घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम के पहुंचते ही बौकू झा भागने लगा। जिसके बाद सभीपुलिसकर्मियों द्वारा सभी अपराधकर्मियों को पकड़ कर अपने कब्जे में लिया गया। पकड़ाये अपराधकर्मियों के पास से पिस्टल, कारतुस, मोबाईल बारामद हुआ, जिसे विधिवत जप्त किया गया। 

भैरवस्थान थाना कांड सं0-23/23 दर्ज कर  05 (पाॅच) अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि अपराधकर्मी गौरी शंकर यादव, सत्यनारायण पंजियार, राहुल कुमार यादव के द्वारा पूर्व में भी अपराधिक घटना कारित किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों की पहचान 22 वर्षीय गौरी शंकर यादव  पिता-रामशीष यादव, सा0-रामनगर कालिकापुर, थाना- घोघरडीहा, जिला-मधुबनीका निवासी है एवं जिले के कई थानों में इसके विरुद्ध मामले दर्ज हैं। 

Nsmch

दूसरा सत्यनारायण पंजियार उम्र 19 वर्ष पिता-जुगुतलाल पंजियार, सा0-विसहरिया, थाना-घोघरडीहा,  राहुल कुमार यादव उम्र 18 वर्ष पिता-राम शंकर यादव, सा0-मेंहथ नवटोलिया, थाना- भैरवस्थान, जिला-मधुबनी हैं। वहीँ शिव कुमार झा उर्फ बौकू झा उम्र 58 वर्ष पिता-स्व0 महेश झा, सा0-मेंहथ नवटोलिया, थाना -भैरवस्थान, जिला-मधुबनी और विजय कुमार उम्र 19 वर्ष पिता-वसंत मुखिया, सा0-मेंहथ नवटोलिया, थाना-  भैरवस्थान, जिला-मधुबनी को भी गिरफ्तार किया गया है।

मधुबनी से राजकुमार झा की रिपोर्ट