बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कांग्रेस की महिला विधायक ने PMCH के डॉक्टरों पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, भागे भागे पहुंची तेजस्वी के घर

PATNA: तेजस्वी यादव अपने स्थास्थ्य विभाग को सुधारने की लाख कोशिश कर लें। लेकिन उनका स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं एक और मामला सामने आया है। जो तेजस्वी यादव के स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है। दरअसल, कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने पीएमसीएच और एनएमसीएच के नर्स और डॉक्टरों पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।  

कांग्रेस नेत्री ने कहा कि, pmch और nmch के नर्स और डॉक्टर गुंडा है। आज हमने अपनी जनता की समस्या को लेकर पीएमसीएच का दौरा किया। तो पीएमसीएच में डॉक्टरों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया हमारे अंग रक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया।

वहीं इस मामले में कांग्रस नेत्री ने तेजस्वी यादव से मुलाकात करी। प्रतिमा कुमार राबड़ी आवास पहुंची। जहां उन्होंने तेजस्वी यादव से मुलाकात कर इस मामले में शिकायत की है। वहीं तेजस्वी ने कांग्रेस नेत्री को आश्वासन दिया है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस नेत्री का कहना है कि आने वाले विधानमंडल सत्र में भी हम इस मसले पर आवाज उठाएंगे।

कांग्रेस विधायक प्रतिमा सिंह ने आवेदन में कहा कि, आज लगभग 2 बजे में डॉ. महेशनी के यूनिट में ऑर्थोपेडिक्स वार्ड में भत्तों मेरे विधानसभा क्षेत्र के मरीज को देखने गयी थी। वहां दो व्यक्ति मुझसे सट कर गुजरने लगे। इस पर मेरे सुरक्षाकर्मी ने उन्हें थोड़ा हटकर जाने के लिये कहा। यह सुनते ही वे दोनों उत्तेजित हो गये और सुरक्षाकर्मी को बुरा भला कहने लगे। सुरक्षाकर्मी ने उन्हें बताया कि विधायक जी है इसलिये मैंने आपको कहा। इस पर वे लोग और उत्तेजित होकर कहने लगे कि विधायक हैं तो क्या हुआ, तुम पहचानते हो कि हम कौन है ? इस पर मैंने कहा कि बालू, आप जाइये, सुरक्षाकमी का काम है कहना । संभवतः आपलोग डॉक्टर हैं, ये लोग नहीं पहचान पाये।

वहीं विधायक ने आगे कहा कि, इस पर वे लोग जिद करने लगे कि आप सॉरी बोलिये। वहां अपमानजनक स्थिति देखकर मैंने सॉरी भी बोल दिया लेकिन वे लोग अनाप शनाप बोलते ही रहे। मैंने फिर कहा कि बात को समाप्त करिये मैं भी विधायक हूं। मेरी भी प्रतिष्ठा है। लेकिन वे तो और उत्तेजित होकर बोलने लगे कि विधायक क्या होता है। विधान सभा में कैसे कैसे लोग बैठते है और क्या क्या होता है। हम नहीं जानते हैं। सबक सिखा देंगे। अभी करा देंगे राज्य में स्थिति खराब होती देख कर मैं वहां से चली आयी। विधायिका ने अनुरोध किया है कि दोनों चिकित्सकों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने का आदेश देने की कृपा की जाए।

Editor's Picks