बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

घास लाने गई महिला की नदी में डूबने से हुई मौत, शव की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम

घास लाने गई महिला की नदी में डूबने से हुई मौत, शव की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम

MADHUBANI : नेपाल से निकलने वाली धौडी़ नदी मे डुबने से लदनियां थाना क्षेत्र के योगिया तिवारी टोल निवासी सोनिया देवी नामक 48 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. NDRF की टीम महिला के शव की तलाश कर रही है.

हालाँकि अबतक शव बरामद नही हो सका है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सोनिया देवी शुक्रवार को अन्य महिलाओं के साथ घास काटने नदी के उस पार गयी थी. देर शाम जब वह घास लेकर नदी पार कर रही थी.

 तब सभी महिलाएं नदी की तेज धारा के चपेट मे आ गयी. अन्य महिलाये तो तैरकर जैसे-तैसे नदी पार कर गयी. लेकिन सोनिया बाहर नही निकल सकी. सोनिया के नदी मे डूबने की खबर फैलते ही परिजनो के साथ काफी संख्या मे ग्रामीण नदी किनारे पहुंच गये. घटना की सूचना तत्काल लदनियां थाना  को दी गयी. 

खबर लिखे जाने तक शव बरामद नही हो सका. पीडि़त परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पडा़ है. गांव वालों का कहना है कि यहाँ हर साल ऐसे घटना होती है. लेकिन यहाँ के अधिकारी या कोई जनप्रतिनिधि नदी पर एक पुल तक नही बना रहे है. इस बात को लेकर ग्रामीणों में आकोश का माहौल बना हुआ है. 

उधर नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सुधरी गाँव के रोहित कुमार युवक नहाने के दौरान डूब गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते हैं गांव में मातम छा गया.बताया जाता है कि रोहित अपने दोस्तो के साथ सुघडी गाँव के बराआहर में नहाने गया था. इसी दौरान वह डूबने लगा. दोस्त ने काफी कोशिश की बचाने की. लेकिन वह नहीं बचा पाया. मामला की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

मधुबनी से प्रशांत झा की रिपोर्ट 


Suggested News