बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मैथिलि ठाकुर ने बढ़ाया बिहार का मान, पीएम मोदी ने दिया सबसे खास सम्मान, गानों के हुए मुरीद

मैथिलि ठाकुर ने बढ़ाया बिहार का मान, पीएम मोदी ने दिया सबसे खास सम्मान, गानों के हुए मुरीद

पटना. लोकगायिका मैथिलि ठाकुर को नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सम्मनित किया. मैथिलि को कल्चरल एंबेसडर ऑफ दि ईयर का सम्मान दिया गया है. कंटेंट क्रिएटर्स अवॉर्ड 20 श्रेणियों में दिए गए, इसके अलावा तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स को भी सम्मानित किया गया. इनमें, दि न्यू इंडिया चैंपियन अवॉर्ड, टेक क्रिएटर अवॉर्ड, हेरिटेज फैशन आइकन अवॉर्ड, मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल एंड फीमेल), बेस्ट क्रिएयर इन फूड कैटेगिरी अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटिगरी, बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटिगरी आदि शामिल हैं.

मैथिलि, भोजपुरी, मगही, हिंदी में लोकगीत और गाना गाने वाली मैथिलि ठाकुर ने पीएम मोदी के सामने मंच पर भी गुनगुनाया. पीएम मोदी ने मैथिलि का गाया भजन 'शबरी सवारे रास्ता आएंगे राम जी' काफी पसंद किया था. कल्चरल एंबेसडर ऑफ दि ईयर - मैथली ठाकुर, बेस्ट क्रिएटर फॉर दि सोशल चेंज - जया किशोरी, बेस्ट क्रिएटिव क्रिएटर- आरजे रौनक, -बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर - अंकित बैयनपुरिया, बेस्ट टेक क्रिएटर- गौरव चौधरी, बेस्ट एजुकेशनल क्रिएटर- नमन देशमुख, बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रू हिक्स, बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर कैटेगरी- कामिया जानी, बेस्ट स्टोरीटेलर अवॉर्ड - कीर्तिका गोवंदासामी आदि शामिल रहे हैं. 

यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ कहानीकार पुरस्कार सहित बीस श्रेणियों में प्रदान किया गए हैं. बता दें कि पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे. इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल क्रिएटर्स के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए. अंत में तीन अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं का निर्णय किया गया.

किन कैटेगरी में प्रदान किए गए हैं अवॉर्ड? : यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ कहानीकार पुरस्कार (Best Storyteller Award) सहित 20 श्रेणियों में प्रदान किया गया. इन श्रेणियों में वर्ष का विघ्नकर्ता (Disruptor of the Year), वर्ष के सेलिब्रिटी निर्माता (Celebrity Creator of the Year), ग्रीन चैंपियन पुरस्कार (Green Champion Award), सामाजिक परिवर्तन का समर्थन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार (Best Creator For Social Change), सर्वाधिक प्रभावशाली कृषि निर्माता (Most Impactful Agri creator), वर्ष के सांस्कृतिक राजदूत (Cultural Ambassador of The Year), अंतर्राष्ट्रीय निर्माता पुरस्कार (International Creator award), सर्वश्रेष्ठ यात्रा निर्माता पुरस्कार (Best Travel Creator Award), स्वच्छता राजदूत पुरस्कार (Swachhta Ambassador Award), न्यू इंडिया चैंपियन अवार्ड (The New India Champion Award), टेक क्रिएटर अवार्ड (Tech Creator Award), हेरिटेज फैशन आइकन अवार्ड (Heritage Fashion Icon Award), सर्वाधिक रचनात्मक रचनाकार (पुरुष एवं महिला) (Most Creative Creator (Male & Female)), खाद्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्माता (Best Creator in Food Category), शिक्षा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार (Best Creator in Education Category), गेमिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर (Best Creator in Gaming Category), सर्वश्रेष्ठ सूक्ष्म निर्माता (Best Micro Creator), सर्वश्रेष्ठ नैनो निर्माता (Best Nano Creator), सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य एवं फिटनेस निर्माता (Best Health and Fitness Creator) सम्मिलित हैं.


Suggested News