बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेगूसराय में टला बड़ा हादसा, निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल का गिरा सेगमेंट, बाल बाल बचे मजदूर

बेगूसराय में टला बड़ा हादसा, निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल का गिरा सेगमेंट, बाल बाल बचे मजदूर

BEGUSARAI : कल दिन में आये तेज आंधी में जिले में बन रहा एक और निर्माणाधीन पुल का सेगमेंट गिर गया। इस घटना में कई मजदूर बाल बाल बच गए। घटना बेगूसराय और पटना के हाथीदह के बीच सिमरिया घाट पर गंगा नदी के ऊपर बन रहे सिक्स लेन पुल पर घटी है। जहाँ एक सेगमेंट टूट कर गिरा है। हालाँकि इस घटना के बाद पुल का निर्माण कार्य 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक़ पुल के सिमरिया छोर पर निर्माण एजेंसी वेलस्पन के कार्यकारी एसपी सिंगला का बेस कैंप है। यहाँ के साइड एडमिन रविशंकर ने बताया की बेस कैंप के समीप गैंट्री मशीन से सिगमेंट का निर्माण हो रहा है। बुधवार को आयी तेज आंधी और बारिश के कारण 30 टन क्षमता वाला गैंट्री टूटकर गिर गया। 

इस घटना में कंपनी को करीब एक करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। कंपनी के लोगों का कहना है कि शुक्र रहा कि इस दौरान मजदूरों का लंच टाइम था। सभी लंच करने चले गये थे। इसीलिए यहां बड़ा हादसा होने से बच गया है।

बेगूसराय से कृष्ण बल्लभ नारायण की रिपोर्ट

Suggested News