बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सोन नदी से बालू की तस्करी करनेवालों पर हुई बड़ी कार्रवाई, एक साथ डेढ़-दर्जन ट्रैक्टर-ट्रक जब्त

सोन नदी से बालू की तस्करी करनेवालों पर हुई बड़ी कार्रवाई, एक साथ डेढ़-दर्जन ट्रैक्टर-ट्रक जब्त

DEHRI : खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां डेहरी के एसडीएम चंद्रमा अत्री ने औरंगाबाद तथा रोहतास को जोड़ने वाली सोन नदी पर स्थित गेमन पुल के ऊपर अवैध रूप से बालू की ढुलाई करने वाले 18 ट्रैक्टर-ट्रकों को जब्त किया। वही तीन धंधेबाजो को भी गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान डेहरी के सीओ अनामिका कुमारी भी मौजूद रही। 

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा बिना चालान के अवैध रूप से बालू ढोने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत गेमन पुल पर डिहरी के एसडीएम चंद्रमा अत्री के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद जिला से अवैध रूप से बालू लेकर रोहतास की ओर आने वाले वाहनों पर कार्रवाई हुई है। करीब 3 घंटे तक चले इस कंबाइंड छापा में खनन विभाग की टीम भी शामिल हुई। 

इस दौरान डिहरी के थानाध्यक्ष राजीव रंजन भी उपस्थित हुए। अभियान में 18 से अधिक अवैध बालू लदे वाहनों को जप्त किया गया। अवैध कारोबार में गिरफ्तार 3 लोगों को जेल भेजा जा रहा है।


Suggested News